मृत पिता के नाम का चैक थमा दिया
जमीन खरीदने के नाम पर दोस्त से 8 लाख की धोखाधड़ी
जावरा पुलिस को 56 लाख की ठगी में भी है तलाश
अक्षरविश्व न्यूज .उज्जैन:युवक ने जमीन खरीदने के नाम पर महेश विहार कालोनी में रहने वाले दोस्त के साथ 8 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। खास बात यह कि दोस्त ने अपने मृत पिता के नाम का चैक भी दिया था जो बाउंस हो गया। नीलगंगा पुलिस ने 6 माह तक जांच के बाद बदमाश के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है।
अमन पिता राजेश वर्मा 31 वर्ष निवासी महेश विहार कालोनी नानाखेड़ा माधव क्लब रोड़ पर मोबाइल की दुकान संचालित करता है। उसकी आशीष पंवार पिता कैलाशचंद्र पंवार निवासी मेघनगर झाबुआ से दोस्ती थी और उनके बीच रुपयों का लेनदेन चलता था।
2 जनवरी 2022 को आशीष पंवार ने जमीन खरीदने के नाम पर अमन वर्मा से 8 लाख रुपये उधार लिये। जमानत के तौर पर उसने अपने पिता कैलाशचंद्र व मां के नाम से चैक भी दिये थे। अमन ने बताया कि एक साल बीतने के बाद भी जब आशीष ने रुपये नहीं लौटाये तो बैंक में चैक लगाया जो बाउंस हो गया।
जानकारी निकालने पर पता चला कि आशीष ने जिस पिता के नाम से चैक दिया था उनकी तो मृत्यु हो चुकी है। रुपये वापस नहीं मिलने पर अमन ने जनवरी 2023 में नीलगंगा थाने में शिकायती आवेदन दिया जिसकी पुलिस ने जांच शुरू की थी।
किसान के साथ भी कर चुका है ठगी
आशीष पंवार शातिर ठग है और उसके द्वारा जावरा में भी 56 लाख की ठगी को अंजाम दिया था। अमन ने बताया कि ताल में रहने वाले संजय भाटिया द्वारा जावरा थाने में उसके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। आशीष ने जावरा हाईवे स्थित जमीन का किसान से सौदा किया और 10 लाख रुपये एडवांस देकर 25 हजार का एग्रीमेंट कराया और उसी आधार पर दूसरे व्यक्ति को उक्त जमीन बेचकर 56 हजार रुपये एडवांस भी ले लिये थे। जावरा पुलिस को भी आशीष की तलाश है।
राजीनामा कराया फिर भी नहीं मिले रुपये
अमन ने बताया कि नीलगंगा पुलिस ने आवेदन की जांच की और आशीष को थाने बुलाया। यहां वह वकील के साथ पहुंचा था। पुलिस की मौजूदगी में आशीष ने दो किश्तों में रुपये लौटाने का आश्वासन दिया साथ ही लिखित में भी सहमति दी थी उसके बावजूद रुपये नहीं लौटाये। पुलिस को इसकी फिर से शिकायत की तब कहीं जाकर पुलिस ने 6 माह बाद कल आशीष के खिलाफ धारा 420, 406 के तहत केस दर्ज किया।