राजौरी जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिहं
इंटरनेट सेवाएं ठप
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में सेना और सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ रखा है। पूंछ हमले के बाद घटना में शामिल आतंकियों की तलाश के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों में ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी का नतीजा है कि राजौरी सेक्टर और बारामूला में कई घंटों से मुठभेड़ जारी है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद हालात का जायजा लेने का निर्णय लिया है। सिंह शनिवार को आर्मी चीफ मनोज पांडे के साथ राजौरी का दौरा करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे के साथ राजौरी सेक्टर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने जम्मू कश्मीर के दौरे पर जाएंगे। सिंह प्रदेश में मौजूद सेना के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहले से ही ग्राउंड जीरो पर मौजूद हैं।
राजौरी के कांडी जंगल में शुक्रवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।सेना ने कहा, 1 आतंकवादी को मार गिराया गया है और 1 आतंकी घायल है। इनके पास से में 1 AK47, AK के 4 मैग शामिल हैं। एके के 56 राउंड, मैग के साथ 1×9 मिमी पिस्टल, 3 ग्रेनेड और 1 गोला बारूद पाउच। निष्प्रभावी आतंकवादी की पहचान का पता लगाया जा रहा है। ऑपरेशन जारी है।”
पूंछ आतंकी हमले के बाद सेना को एक और बड़ी क्षति पहुंची है। राजौरी में पहाड़ी पर घने जंगलों के बीच छिपे आतंकियों के विरूद्ध कार्रवाई के दौरान 5 जवान बम विस्फोट के चपेट में आ गए। शहीद हुए जवानों में लांच नायक रुचिन सिंह, नायक अरविंद कुमार, हवलदार नीलम सिंह, पैराट्रूपर सिद्धांत चेत्री और प्रमोद नेगी शामिल हैं।