Sunday, September 24, 2023
Homeदेशजम्मू-कश्मीर के नौशेरा पहुंचे PM मोदी,जवानों के साथ मनाई दिवाली

जम्मू-कश्मीर के नौशेरा पहुंचे PM मोदी,जवानों के साथ मनाई दिवाली

हर साल की तरह इस साल भी प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दिवाली सुरक्षा बलों के साथ ही मना रहे हैं। प्रधानमंत्री फिलहाल नौशेरा सेक्टर पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने सैनिकों के साथ करीब एक घंटा बिताया और उन्हें मिठाई भी खिलाई। दो साल पहले यानी 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और धारा 35 ए हटाई गई थी। इसके बाद पीएम दिवाली मनाने के लिए राजौरी ही गए थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ने ब्रिगेड मुख्यालय में जवानों के साथ चाय पी और दोपहर का भोजन करेंगे। मोदी यहां पर सशस्त्र बलों की तैयारियों के बारे में जानकारी लेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री जवानों को संबोधित भी कर सकते हैं। इस दौरान वो जवानों का उत्साह बढ़ाएंगे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर