फर्जी गन लाइसेंस केस में CBI ने जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और मध्य प्रदेश के 14 ठिकानों पर मंगलवार को सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पूर्व IAS अधिकारी और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के सलाहकार रहे बशीर अहमद खान के घर की भी तलाशी ली गई।
इससे पहले CBI ने करीब 3 महीने पहले कश्मीर में सर्च ऑपरेशन चलाकर 40 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। इस दौरान 2 सीनियर IAS अधिकारी शाहिद इकबाल चौधरी और नीरज कुमार के घर की भी तलाशी ली गई थी। दोनों पर 2 लाख फर्जी गन लाइसेंस जारी करने के मामले में शामिल होने का आरोप था।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर गन लाइसेंस जारी करने के मामले में देश में टॉप पर है। यहां 2018 से 2020 तक सबसे ज्यादा हथियार लाइसेंस जारी किए गए। इन दो सालों में देशभर में 22,805 लाइसेंस जारी किए, इनमें से 18,000 अकेल जम्मू-कश्मीर में जारी हुए। यानी देश के 81% लाइसेंस यहां बांटे गए।