उज्जैन। श्री राजेन्द्र सूरि शताब्दी शोध संस्थान देवास रोड पर आचार्यश्री जयंतसेन सूरि मसा की 5वीं पुण्यतिथि पर नवकार मंत्र की आराधना करते हुए गुरूदेव के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर गुणानुवाद सभा का आयोजन किया गया।
सभा में श्री राजेन्द्र सूरि शताब्दी शोध संस्थान के सभी ट्रस्टीगण, श्री राज राजेन्द्र जयंतसेन सूरि शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य व समस्त स्टाफ मौजूद थे। अध्यक्षता पारसचंद जैन ने की। सचिव सुशील गिरिया, अभयकुमार सेठिया, प्रकाशचंद सेठिया व समिति सदस्य अनिल जैन, रमणलाल जैन, रजत मेहता, धीरज आदि मौजूद थे।