जरूरत पड़ी तो कोरोना को रोकने सख्त कदम उठाएंगे:CM शिवराज

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के स्मार्ट पार्क में करंज का पौधा लगाने के बाद प्रदेशवासियों को संदेश दिया। सीएम ने कहा कि मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, कोविड-19 से हमें डरने की जरूरत नहीं है, बस सावधान रहने की जरूरत है। हमें आप सभी का सहयोग चाहिए। आज मैं सभी जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करूंगा और महत्वपूर्ण निर्णय लूंगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जनता की भलाई के लिए यदि हमें सख्त कदम उठाने पड़े, तो वो भी उठाए जाएंगे। इसके पहले पौधा रोपते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि हम केवल पौधा नहीं, बल्कि जीवन रोप रहे हैं और बाकी लोगों के जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं। पौधरोपण करने में जो आनंद है, वह अद्भुत है। मुझे ऐसा लगता है कि मैं खुशियां रोप रहा हूं। आज मैंने भोपाल स्थित स्मार्ट पार्क में करंज का पौधा लगाया
मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, #COVID19 से हमें डरने की ज़रूरत नहीं है, बस सावधान रहने की ज़रूरत है। हमें आप सभी का सहयोग चाहिए। आज मैं सभी ज़िला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करूंगा और महत्वपूर्ण निर्णय लूंगा। जनता की भलाई के लिए यदि हमें सख्त कदम उठाने पड़े,तो वो भी उठाए जाएंगे। pic.twitter.com/m8gB4Luw2I
Advertisement— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 18, 2021










