इस समय ओटीटी पर फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज का खुमार भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। बीते दिनों हुए अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने एक कार्यक्रम में कई नई वेब सीरीज की घोषणा की थी।
लेकिन लगता है अमेजन का कोटा अभी पूरा नहीं हुआ है। अब इसने अपनी पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ के दूसरे सीजन की घोषणा कर दी है। इस खबर को सुन फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है।
अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर सीरीज का एक पोस्टर साझा कर इसकी रिलीज डेट की जानकारी दी है।
‘पंचायत’ का दूसरा सीजन 20 मई को रिलीज किया जाएगा। बता दें कि सीरीज का पहला सीजन साल 2020 में रिलीज किया गया था और तभी से दर्शक इसके दूसरे सीजन का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं।