उज्जैन। साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था निर्झर द्वारा पक्षी बचाओ प्रकृति बचाओ अभियान अंतर्गत अभा क्षत्रिय महासभा सहकारी बैंक कर्मचारियों को जल पात्र वितरण किए गए। कार्यक्रम में क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष अनिलसिंह चंदेल का संस्था अध्यक्ष डॉ. राजेश ठाकुर निर्झर द्वारा स्वागत कर पक्षी मित्र अवार्ड से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में अभा क्षत्रिय महासभा के उपाध्यक्ष हरदयालसिंह ठाकुर, आनंदसिंह खींची, भूपेंद्र गोमे, प्रदीपसिंह तोमर, किशोर मुलानी, दिलीपसिंह राजपूत, अभिषेक बैस, एसएन सोमानी, अर्जुनसिंह सिकरवार, सुनीता ने पक्षी की रक्षा करने का
संकल्प लिया।