जहर खाने से छात्रा की मौत
उज्जैन। लखाहेड़ा निवासी धीरज की 19 वर्षीय पुत्री चंदनिया ने दस दिन पूर्व जहर खा लेने के बाद फ्रीगंज स्थित निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था। हालत बिगडऩे पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाए हैं।
महाकाल लोक मार्ग पर श्वानों का आतंक, सुरक्षाकर्मी घायल
उज्जैन. महाकालेश्वर मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मी को उस समय कुत्ते ने जख्मी कर दिया जब वह सुबह ड्यूटी पर मंदिर जा रहा था। सुरक्षाकर्मी का नाम कमलेश है। कमलेश ने बताया कि वह निजी कंपनी के ठेके पर उसके अधीन महाकाल मंदिर परिसर में काम करता है।
जब वह घर से मंदिर की ओर जा रहा था उसी समय बेगमबाग और महाकाल लोक के बीच कुत्ते ने उसे जख्मी कर दिया। इस घटना की जानकारी सुरक्षाकर्मियों को देकर वह उपचार कराने अस्पताल पहुंचा। सुरक्षाकर्मी ने यह भी बताया कि ऐसी घटना आम लोगों के साथ भी लगातार हो रही है। नगर निगम को महाकाल मंदिर के आसपास श्वान पकडऩे के लिए अभियान चलाना चाहिए।