जहां 15 मीटर चौड़ा नहीं, वहां हो रही तोडफ़ोड़
केडी गेट रोड के लिए अब फाइनल नपती की जा रही
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:केडी गेट से इमली तिराहा तक 1230 मीटर लंबे रोड का चौड़ीकरण करने के लिए अब निगम की टीम ने फाइनल नपती शुरू कर दी है ताकि बिजली के पोल लगाए जा सकें। पोल जिन स्थानों पर लगाए जाना है, वहां निशान लगाए जा रहे हैं।
केडी गेट रोड का चौड़ीकरण कार्य करने के लिए निगम के इंजीनियर अब फाइनल नपती दोबारा कर रहे हैं ताकि स्थिति साफ हो सके। चौड़ीकरण से पहले सेंटर लाइन से दोनों ओर निशान लगाए जा चुके हैं, लेकिन लोगों ने अपने हाथों से अपने मकान तोड़े हैं। नगर निगम की जेसीबी से भी तोड़ फोड़ की गई है। इस कारण निशान के अनुसार मकान टूटे हैं या नहीं, फाइनल नपती से यह स्थिति साफ हो जाएगी। जहां 15 मीटर चौड़ा नहीं हो सका है, उसे और तोड़ा जा रहा है। लोक निर्माण समिति के प्रभारी शिवेंद्र तिवारी ने बताया फाइनल नपती अभी चल रही है। रोड पर जल्द बिजली के पोल लगाए जाएंगे ताकि विद्युत आपूर्ति की परेशानियां न आएं।
यहां आज चल सकती जेसीबी –लालबाई फूलबाई चौराहे पर कुछ मकानों को तोडऩा बाकी है। जिन लोगों ने इन चौड़ीकरण के दायरे में आ रहे अपने मकानों को नहीं तोड़ा है, उन पर आज नगर निगम की जेसीबी चलाने की संभावना है।
प्रजापत मकान का मामला जांच में अटका
लालबाई फूलबाई चौराहे पर प्रजापत परिवार का मकान 7 फीट की जगह 27 फीट तोड़ देने के मामले में अभी निगम प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है। प्रजापत परिवार ने आरोप लगाया था कि जेसीबी से कार्रवाई रोकने के लिए निगम के इंजीनियर ने 25 हजार रुपए मांगे थे। निगम कमिश्नर ने मामले की जांच कराई है।
इसकी अभी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से यह ठंडे बस्ते में चला गया है। सूत्रों के मुताबिक बिना कोई कार्रवाई किए मामले को सुलझाने की कवायद भी की गई है।