किसी भी रिश्ते को चलाने के लिए पार्टनर्स का एक-दूसरे के साथ सहमत होना बहुत जरूरी है। परंतु कई रिश्ते ऐसे होते हैं, जिनमें दो लोगों की सोच, विचार, रहन-सहन और जीने का तरीका एक-दूसरे से बिल्कुल विपरीत होता है। ऐसे रिश्ते को बनाए रखना लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल होता है। परंतु यह नामुमकिन नहीं है।
दुनिया में कई प्रकार के लोग हैं, और कब, कौन, किसे आकर्षित करने लगे इस पर किसी का जोर नहीं। तो अगर आप भी किसी ऐसे व्यक्ति से प्यार कर बैठी हैं, जो आपके व्यक्तित्व से बिल्कुल उलट हैं, तो जानिए अलग विचारों के बावजूद कैसे बनाए रखनी है आपसी बॉन्डिंग।
किसी भी रिश्ते को चलाने के लिए जैसे दो लोगों की जरूरत पड़ती है, उसी तरह यदि आप अपॉजिट पर्सनालिटी के साथ रिलेशनशिप में है, तो इसे आगे तक ले जाने के लिए आप दोनों को बराबर का प्रयास करना होगा। इसके लिए सबसे जरूरी है एक-दूसरे की बातों को गलत ठहराने की जगह इसे समझना। तो चलिए जानते हैं आखिर किस तरह ऐसे रिश्ते को हेल्दी बनाए रखा जा सकता है।
1. एक-दूसरे को सपोर्ट करें
आप और आपके पार्टनर एक दूसरे के सबसे बड़े फैन हो सकते हैं। यदि आपके पार्टनर को जो पसंद है वह चीज आपको पसंद नहीं है तो ऐसे में उस चीज को लेकर अपने पार्टनर से निराश होने की जगह उन्हें चीयर अप करें। साथ ही एक दूसरे की छोटी छोटी चीजों को प्रोत्साहित करना भी एक हेल्दी रिलेशनशिप के लिए बहुत मायने रखता है।
2. एक दूसरे की बाउंड्री की रिस्पेक्ट करें
किसी भी रिश्ते में एक दूसरे को एक उचित स्पेस देना भी जरूरी है। वहीं मजबूत रिश्ते के लिए चाहे आप उनकी कही बातों से सहमत हो या न हों उसे समझना, रिस्पेक्ट देना और उसकी वैल्यू करना बहुत जरूरी है। पार्टनर द्वारा उनके जीवन को लेकर किये गए फैसलों पर हर बार सवाल करने से बचें। कुछ फैसले व्यक्तिगत रूप से लेना जरूरी है।
3. बदलाव के लिए तैयार रहें
बदलाव जीवन का हिस्सा है, तो आपको और पार्टनर को एक दूसरे को लेकर जीवन में कुछ बदलाव करने पड़ सकते है। इस बात को समझे कि एक दूसरे के लिए अपने जीवन में कुछ बदलाव लाना हमेशा नकारात्मक नहीं होता, कभी-कभी परिस्थिति के हिसाब से भी चीजों को बदलना जरूरी है।
4. कुछ ऐसा ढूंढे जो आप दोनों को पसंद हो
इस यूनिवर्स में कुछ ऐसा जरूर होगा जो आप दोनों को पसंद हो। यदि आप दोनों एक दूसरे से बिल्कुल विपरीत है, तो कुछ ऐसी एक्टिविटी, खेल या जगह का चयन करें जो आप दोनों को पसंद हो और जहां आप दोनों इंजॉय कर सके। इसके अलावा साथ मे नई जगह जाने और नई चीजें करने की कोशिश करें क्योंकि हो सकता है वह नई चीज आप दोनों को पसंद आए।
5.अंडरस्टैंडिंग बनें
हो सकता है कि हर मामले पर आप दोनों की राय या नजरिया पूरा अलग हो. पर जरूरी नहीं है कि आप जो सोच रहे हैं वही सही हो. पार्टनर को हर मोड़ पर नीचा दिखाने के बजाय एक बार उसे समझने की कोशिश करें. ऐसा करने से रिलेशनशिप में पॉजिटिविटी आएगी और चीजें बदलने लगेंगी
6.बात रखने का तरीका
कभी-कभी ऐसी सिचुएशन बन जाती है कि पार्टनर के बीच छोटे से मुद्दे को लेकर भी झगड़े हो जाते हैं. अपॉजिट नेचर वालों में ऐसा ज्यादा होता है. कपल के बीच बहस बढ़ने लगे तो इसे खत्म करना आसान नहीं होता. ऐसे हालात में अपनी बात को शांत तरीके से रखने की कोशिश करें. पत्नी या पति की बात भी सुनें.
7.जरूर लें सलाह
स्ट्रांग रिलेशनशिप में प्यार, विश्वास के अलावा एक-दूसरे से आत्म सम्मान का ख्याल रखना भी जरूरी है. किसी भी चीज पर आप दोनों का नजरिया भले ही अलग हो पर हर मैटर में पार्टनर की सलाह जरूर लें. ये छोटा सा तरीका आपकी बॉन्डिंग को चुटकियों में बढ़ाएगा.