Monday, December 11, 2023
Homeउज्जैन समाचारजिला अस्पताल परिसर में सडऩे की कगार पर चार आधुनिक जनरेटर…!

जिला अस्पताल परिसर में सडऩे की कगार पर चार आधुनिक जनरेटर…!

बिजली की आंखमिचौनी और सौर ऊर्जा का दिखावा

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। एक ओर जिला अस्पताल के जिम्मेदार अस्पताल भवन की छत पर सौर ऊर्जा संयत्र लगाकर बिजली पर व्यय होने वाली राशि बचाने की बात कर रहे हैं वहीं दूसरी और अस्पताल परिसर में चार आधुनिक जनरेटर बारिश के पानी में जंग खा रह हैं। इधर बिजली की आंख मिचौनी के बीच मरीज अंधेरे में मच्छरों से संघर्ष करने को मजबूर है। इस ओर न जनप्रतिनिधियों का ध्यान है और न ही अफसरों का। मरीजों की पीड़ा यह है कि वे किसके पास जाएं अपनी परेशानियों को लेकर?

जिला अस्पताल परिसर में मुख्य भवन की छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाया गया है। सिविल सर्जन डॉ. पी.एन. वर्मा का दावा है कि यह पूर्व में बंद हो गया था। उन्होंने इसे सुधरवाया और अब इससे प्राप्त बिजली के कारण विद्युत विभाग का लाखों रुपए का देयक बच रहा है। उनके अनुसार आंधी हो या तूफानी बारिश….अब अस्पताल के वार्ड से लेकर परिसर तक रोशन रहते हैं। हालांकि स्थिति इससे उलट है।
अस्पताल सूत्रों का दावा है कि सौर ऊर्जा का संयंत्र इतनी बिजली पैदा नहीं कर रहा है, जितने की अस्पताल परिसर और वार्डों आदि में आवश्यकता है। दूसरा यह कि सभी प्लेट्स काम नहीं कर रही है। मैंटेनेंस के अभाव में यह सफेद हाथी सिद्ध हो रहा है।

इधर अस्पताल परिसर में अस्पताल प्रशासन के 2 आधुनिक जनरेटर स्थापित है जो कि डीजल से चलते हैं और शोर बहुत कम होता है। इसी प्रकार सख्याराजे प्रसुतिगृह भवन रिक्त होने तथा प्रसुतियां चरक भवन में होने के चलते यहां पर दो आधुनिक जनरेटर स्वीकृत हुए थे। वे भी अस्पताल परिसर में मुख्य भवन के समीप रख दिए गए हैं। ये चारों जनरेटर यदि डीजल डालकर चलाए जाएं तो आंधी-तूफान के कारण हाई टेंशन लाइन में भी खराबी आ जाए तो भी अस्पताल परिसर एवं वार्डों में सतत बिजली की आपूर्ति हो सकती है। बावजूद इसके इन जनरेटर को बारिश में भीगने तथा सडऩे, खराब होने के लिए छोड़ रखा है।

इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. पी.एन. वर्मा से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा संयंत्र से बिजली की आपूर्ति हो रही है। बीच-बीच में बिजली जाती है तो सौर ऊर्जा से काम चल जाता है। रही बात बहुत अधिक परेशानी की तो चारों जनरेटर चालू हालत में है। इन्हें उपयोग में लाने के निर्देश दिए जाएंगे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर