जिला सड़क सुरक्षा समिति का निर्णय, ई-रिक्शा के रूट तय होंगे

स्कूल बस के जीपीएस को डिस्ट्रिक्ट कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर से जोड़ेगें
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन जिले में संचालित ई-रिक्शा के रूट तय होंगे। यातायात थाना पर 2 जनवरी-24 तक विशेष कैम्प का आयोजन कर ई-रिक्शा वाहनों पर युनिक नम्बर चस्पा किये जाएगे। स्कूल बसों में लगे जीपीएस को डिस्ट्रिक्ट कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर से जोड़ा जाएगा। उक्त निर्णय कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लिए गए है। बैठक में जिला सड़क सुरक्षा समिति तथा संभागीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गई।

पार्किंग के लिये कार्य योजना बनेगी
ई-रिक्शा का युनिक नम्बर के अनुसार उनका रूट तय किया जाएगा। ई-रिक्शा वाहनों पर युनिक नम्बर चस्पा किये जाएगे। निर्धारित अवधि के बाद चेकिंग के दौरान युनिक नम्बर नहीं पाए जाने पर मोटरयान नियमों के अनुरूप कार्यवाही की जाएगी।
उज्जैन जिले के समस्त स्कूलों से संबद्ध वाहनों, बसों में लगे जीपीएस को डिस्ट्रिक्ट कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर से जोड़ा जाएगा, ताकि उक्त वाहन की सटिक लोकेशन प्राप्त हो सके।
महाकाल मन्दिर एवं महाकाल लोक के आसपास यातायात नियंत्रित करने हेतु आने वाले वाहनों की पार्किंग के लिये कार्य योजना बनाई जाए।
बैठक में यह थे शामिल
बैठक में एसपी सचिन शर्मा, नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह, एडीएम अनुकूल जैन, महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति प्रशासक एवं सीईओ यूडीए संदीप सोनी, सीईओ स्मार्ट सिटी आशीष पाठक, एएसपी जयंत सिंह राठौर, सीएसपी जीवाजीगंज सुमित अग्रवाल, एसडीएम उज्जैन शहर एलएन गर्ग, आरटीओ संतोष मालवीय, पीडब्ल्यूडी ईई जतीन चुड़ावत उपस्थित थे।








