Advertisement

जिला स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी चरक की लैब में होगी आरटीपीसीआर…

कोरोना के नए वैरियेंट से घबराने नहीं सावधानी की जरूरत

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन देश में कोरोना के नए वैरियेंट जेएन-1 के मरीज विभिन्न राज्यों के साथ इंदौर, भोपाल में भी मिले हैं। इसको लेकर केन्द्र और राज्य के स्वास्थ्य विभागों द्वारा सतर्कता बरतने के साथ साथ सभी सरकारी अस्पतालों को तैयारी के निर्देश दिये हैं जिसके अंतर्गत जिला चिकित्सालय, माधव नगर चिकित्सालय को अलर्ट मोड पर लेकर सेम्पल कलेक्ट करने और चरक अस्पताल की सेंट्रल लैब में जांच की व्यवस्था की गई है।

 

सीएमएचओ डॉ. दीपक पिपल ने कोरोना के नए वैरियेंट को लेकर माधव नगर अस्पताल में 10 आईसीयू बेड और 10 नार्मल बेड कोरोना मरीजों के लिये आरक्षित रखे गये हैं। वहीं आरटीपीसीआर जांच के लिये माधव नगर अस्पताल के अलावा जिला चिकित्सालय के बोहरा वार्ड में भी सेम्पल कलेक्ट करने के निर्देश दिये गये हैं। सभी दूर से सेम्पल कलेक्शन के बाद चरक अस्पताल की सेंट्रल लैब में जांच होगी। डॉ. पिपल का कहना है कि कोरोना जांच पूर्व में आरडी गार्डी अस्पताल में कराना होती थी लेकिन अब शासन द्वारा इसके लिये चरक अस्पताल को मशीन उपलब्ध करा दी गई है जिसकी मदद से 1 घंटे में 96 सम्पलों की जांच संभव है।

Advertisement

वैरियेंट बदलता है लेकिन घातक नहीं

कोरोना का वैरियेंट हर वर्ष बदलता है। डॉ. जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि नए वैरियेंट जेएन-1 वैरियेंट के भारत में मरीज मिल रहे हैं। यह पूर्व से बीमार लोगों के लिये अतिरिक्त सावधानी का समय है जबकि नार्मल लोग भीड़ भरे इलाकों में मास्क का उपयोग कर सकते हैं। डॉ. शर्मा ने बताया कि सर्दी, खांसी, बुखार या अन्य लक्षण होने पर डॉक्टर की सलाह पर ही दवाएं लें, मेडिकल स्टोर से दवाएं लेकर अधूरा इलाज न कराएं।

Advertisement

Related Articles