जिले की विधानसभा सीटों के लिए भाजपा का मंथन,
गुजरात के सात विधायक पहुंचे उज्जैन
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने कमर कसकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदेश की 39 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने के साथ-साथ पार्टी ने उज्जैन जिले की 7 विधानसभा सीटों पर गुजरात के 7 विधायकों को बूथ विस्तारक की भूमिका सौंपी है।
ये विधायक उज्जैन आकर एक सप्ताह तक उन्हें आवंटित विधानसभा क्षेत्रों में रहेंगे और वहां के मतदाता और कार्यकर्ताओं का मिजाज जांचेंगे। यह विधायक विधानसभा में जिताऊ प्रत्याशियों की जानकारी भी लेंगे। इस बात की पड़ताल भी करेंगे कि आखिर उस विधानसभा सीट पर कौन-कौन संभावित प्रत्याशी हो सकते हैं। प्रत्याशियों की एक पैनल तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को सौंपी जाएगी। इसके आधार पर ही प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा।
हार-जीत की संभावनाओं पर करेंगे मंथन
गुजरात से आए भाजपा विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की स्थिति का आंकलन भी करेंगे। हार-जीत की संभावनाओं पर मंथन कर पता लगाएंगे कि किस विधानसभा में पार्टी मजबूत स्थिति में है और कहा संकट में है। ये विधायक मंथन रिपोर्ट में इस बात का जिक्रभी करेंगे कि संकट टालने के लिए पार्टी को कहां और क्या करना होगा।
इन्हें मिली जिम्मेदारी
उज्जैन की सातों विधानसभा के लिए भाजपा द्वारा गुजरात के विधायकों को जिम्मेदारी दी गई। इसमें नागदा-खाचरोद के लिए कन्हैयालाल किशोरी, महिदपुर अर्जुनसिंह चौहान, तराना कल्पेश भाई परमार, घट्टिया फतेहसिंह चौहान, उज्जैन उत्तर पायल कुकरानी, उज्जैन दक्षिण दर्शना वाघेला, बडऩगर योगेंद्रसिंह परमार।