पुरुषोत्तम नारायण मंदिर से कलश यात्रा निकाली
उज्जैन। पुरुषोत्तम मास के अवसर पर मंगलनाथ मार्ग पर श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ मंगलवार से हुआ। शुभारंभ के पूर्व पुरुषोत्तम नारायण मंदिर से कलश यात्रा कथा स्थल तक पहुंची। कथा के महात्म का वर्णन करते हुए कथा व्यास पं. अर्जुन गौतम ने कहा श्रीमद् भागवत कथा तीन प्रकार से तारती है, दर्शन, पूजन एवं श्रवण से। कथा जिसने कही सुनी वह भवसागर से तर गया। कथा 31 जुलाई तक प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। यह जानकारी महेश अग्रवाल ने दी।