जिस घर में 6 से अधिक मतदाता उनका होगा सत्यापन
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची के पुनरीक्षण का विशेष अभियान दो अगस्त से चलाया जाएगा। एक माह तक चलने वाले इस अभियान में जिस घर में छह से अधिक मतदाता होंगे, उनका भौतिक सत्यापन राजपत्रित अधिकारी से कराया जाएगा।
राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को इसकी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के सभी जिलों में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की तैयारी अंतिम चरण में है। दो अगस्त को सभी जिलों में एक साथ मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दावे-आपत्तियां लेना प्रारंभ कर दिया जाएगा। 30 अगस्त तक आवेदन लिए जाएंगे और अक्टूबर में अंतिम सूची जारी की जाएगी।
मतदाता सूची में प्रक्रिया वर्षभर चलती है
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्षभर मतदाता सूची में नाम जोडऩे-घटाने और संशोधन की प्रक्रिया चलती है। इस वर्ष के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। इसे ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची में नाम जोडऩे- घटाने और उसमें संशोधन का काम 2 अगस्त से प्रत्येक केंद्रों पर होगा।
निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन
निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 2 अगस्त।
दावे एवं आपत्तियां 2 अगस्त से 31 अगस्त तक।
विशेष शिविर का आयोजन 12 अगस्त 13 अगस्त 19 अगस्त और 20 अगस्त।
दावे एवं आपत्तियों का निराकरण 22 सितंबर तक।
नामावली की जांच और अंतिम प्रकाशन के लिए निर्वाचन आयोग की अनुमति 29 सितंबर।
निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर।