वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर की फिल्म जुग-जुग जियो का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जुग-जुग जियो एक फैमिली ड्रामा है, जो 24 जून 2022 को रिलीज होने वाली है। फिल्म की कहानी शादी और रिश्तों के ईर्द-गिर्द घूमती है। जुग-जुग जियो में पहली बार वरुण धवन और कियारा आडवाणी की जोड़ी बन रही हैं। वहीं लंबे अंतराल के बाद नीतू कपूर फिल्मों में वापसी कर रही हैं।
‘जुग जुग जियो’ का ट्रेलर बढ़िया है और इसे देखने के बाद आप जरूर ठहाके लगाने पर मजबूर हो जाएंगे। करण जौहर के धर्मा प्रॉडक्शन तले बनी ये फिल्म पावर पैक्ड फैमिली एंटरटेनर फिल्म है, जो कभी आपको इमोशनल करती है तो कभी हंसाती है।
‘जुग जुग जियो’ की कहानी
‘जुग जुग जियो’ वरुण धवन के पिता अनिल कपूर और मां नीतू कपूर बने हैं। कियारा आडवाणी इस परिवार की बहू है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब कुकू (वरुण धवन) और नैना (कियारा आडवाणी) अपनी शादी तोड़ना का फैसला लेते हैं। दोनों ने तलाक का डिसीजन लिया है लेकिन दोनों तय करते हैं कि छोटे भाई की शादी के बाद वह घर में इस बारे में सबको बताएंगे वरना सब चिंता में आ जाएंगे। लेकिन जब दोनों घर लौटते हैं तो पता चलता है कि कीकू के पिता भीम (अनिल कपूर) का अफेयर चल रहा है और वह भी गीता (नीतू कपूर) से तलाक लेने का सोच रहे हैं। फिर इस कहानी में इमोशनल मोड़ आता है। अब ये फिल्म में ही देखने को पता चलेगा कि क्या ये परिवार टूट जाएगा या फिर कोई हैप्पी एंडिंग देखने को मिलेगी।