उज्जैन। केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में हुए गमन कांड के आरोपी पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज व जेल प्रहरी रिपुदमन सिंह सहित अन्य तीन आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेशकर 31 मार्च 2023 तक की रिमांड ली है।
यह जानकारी देते हो सीएसपी अनिल सिंह मौर्य ने बताया कि भैरवगढ़ गमन कांड के 5 आरोपियों से और पूछताछ की जाना थी इसलिए न्यायालय के समक्ष आज पेश कर 5 दिन की रिमांड ली गई है।गौरतलब है कि भैरवगढ़ थाना पुलिस उषा राज को लेकर उनके भैरवगढ़ स्थित सरकारी आवास पर तलाशी के लिए पहुंची थी।
पुलिस ने घर की तलाशी के दौरान कुछ कमरों के ताले भी तोड़े। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को तलाशी के दौरान गबन कांड से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज़ के अलावा प्रॉपर्टी के कागजात मिले। पुलिस ने इन्हें कब्जे में लिया है।