उज्जैन : केंद्रीय जेल भैरवगढ़ के गबन कांड में पूर्व अधीक्षक गिरफ्तार
जिस जेल में था ‘राज’… वहां काटनी पड़ेगी ‘रात’
मुख्य आरोपी रिपुदमन को पकड़ा ससुराल से
अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।
केन्द्रीय जेल भेरूगढ़ की पूर्व अधीक्षक उषा राज को पुलिस ने 15 करोड़ के गबन कांड में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं फरार ईनामी प्रहरी रिपुदमन को भी पुलिस टीम ससुराल से गिरफ्तार कर लाई है। पूर्व जेल अधीक्षक से नरवर थाने में पुलिस अफसर पूछताछ कर रहे हैं।
एसएसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि प्रहरियों के पीएफ अकाउंट में हेरफेर कर 15 करोड़ का गबन करने के मामले में पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज से पूछताछ की जाना थी लेकिन वह बीमारी की बात कहकर इंदौर के अस्पताल में भर्ती हो गईं। उपचार के बाद डॉक्टर द्वारा उन्हें स्वस्थ घोषित किये जाने के बाद उन्हें इंदौर से ही हिरासत में लेकर नरवर थाने में पूछताछ के लिये रखा गया।
उनकी गबन कांड में संलिप्तता पाये जाने पर पूर्व से पंजीबद्ध धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तारी कर ली गई है। उषा राज को शाम तक कोर्ट में पेश किया जाएगा। इधर गबन कांड के मुख्य आरोपी रिपुदमन को भी पुलिस ने बनारस के पास उसके ससुराल से गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी पर एसएसपी द्वारा जहां ईनाम की घोषणा की गई थी वहीं दो दिन पहले ही पुलिस ने उसके घर का ताला तोड़कर तलाशी ली थी। रिपुदमन को भी पुलिस शाम तक कोर्ट में पेश कर रिमाण्ड लेगी।