अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान पकड़ा था
जेल में तंबाकू सप्लाय करने वाला प्रहरी निलंबित
केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में जेलकर्मियों की राशि का बड़ा गबन कांड होने के बाद भी जेल स्टाफ के कुछ लोग गड़बड़ी करने से बाज नहीं आ रहे है। चार दिन पहले जेल अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान एक प्रहरी को तंबाकू सप्लाय करते पकड़ा था। प्रहरी को पकड़ा है जो अंडरवियर में तंबाकू की 10 पुडिय़ा छिपाकर ले जा रहा था। प्राथमिक जांच के बाद प्रहरी को निलंबित कर दिया गया है।
केंद्रीय भैरवगढ़ जेल अधीक्षक मनोज साहू द्वारा दस जुलाई को रूटीन चेकिंग और निरीक्षण के दौरान सुबह प्रहरी सूर्यभान को रोक कर तलाशी ली गई वह अंडरवियर में तंबाकू के पाउच छिपाकर ले जा रहा था। अंडरवियर में तंबाकू की 10 पुडिय़ा मिलने के बाद प्राथमिक जांच के बाद तंबाकू पाउच जप्त कर उसे निलंबित कर दिया है।
जेल अधीक्षक मनोज साहू के अनुसार 9 जुलाई को भी को प्रहरी गिरिराज के पास टोपी में पाउच मिले थे। चेकिंग के चलते टोपी साथी सिपाही दीपक करण को दे दी। उसने तंबाकू बाहर फेंक दिया। जमीन पर तंबाकू फैला पाया गया। इस पर नियम 16 के तहत दोनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए दोनों की ड्यूटी बदलकर बाहर लगा दी है।
जेल में हुआ गबन कांड बहुचर्चित रहा था
बता दें कि केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में कर्मचारियों के जीपीएफ और अन्य राशि का बड़ा गबन हो चुका है। इसमें ३० से अधिक कर्मचारियों के दस्तावेजों में हेराफेरी करने के साथ कूटरचित रिकॉड के आधार पर कर्मचारियों के करोड़ों रुपए निकालने के बाद भैरवगढ़ जेल चर्चित हो गया था।