उज्जैन। सुनील सागर जी महाराज के शिष्य और तेजस्वी वक्ता जैनाचार्य संबुद्ध सागर महाराज तथा संविज्ञ सागर जी महाराज का सोमवार सुबह लक्ष्मी नगर क्षेत्र में आगमन हुआ। उन्होंने लक्ष्मी नगर स्थित दिगंबर जैन मंदिर में सुबह प्रवचन दिये।
महाराजश्री के आगमन पर सोमवार सुबह 7 बजे बोर्डिंग मंदिर पर जैन समाजजनों ने उनकी अगवानी की। इसके पश्चात वे श्री महावीर मंदिर और आदिनाथ मंदिर के दर्शन करने के पश्चात शांतिनाथ मंदिर पहुंचे। यहां उनके सुबह मंगल प्रवचन हुए। प्रवचन के पश्चात आहारचर्या हुई, दोपहर बाद उनका तपोभूमि पर आगमन होगा। आज सुबह से महाराज श्री की अगवानी के लिये बड़ी संख्या में समाजजन लक्ष्मी नगर स्थित दिगंबर जैन आदिनाथ मंदिर पहुंच गये थे।