Friday, September 29, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीजैन यूथ क्रिकेट क्लब के रात्रिकालीन टूर्नामेंट का समापन

जैन यूथ क्रिकेट क्लब के रात्रिकालीन टूर्नामेंट का समापन

क्षीरसागर स्टेडियम में 20 दिन चली प्रतियोगिता, 16 टीमों के बीच हुआ मुकाबला

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। जैन यूथ क्रिकेट क्लब का रात्रि कालीन टूर्नामेंट का रोमांच और उत्साह के साथ विगत दिवस समापन हुआ। यह प्रतियोगिता क्षीरसागर स्टेडियम में 20 दिन से आयोजित हो रही थी। पूरी स्पर्धा में 16 टीमों ने भाग लिया। इस दौरान प्रतिदिन क्रिकेट के रोचक मुकाबले हुए।

कमेटी सदस्य धीरेंद्र जैन ने बताया कि उक्त टूर्नामेंट के माध्यम से समाज को एक सूत्र में पिरोया गया। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में टीम सुपर स्मेशर्स ने टीम सिल्वर स्टार अचीवर को हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।

समापन अवसर पर टूर्नामेंट में कई पुरस्कार वितरित किए गए। जिनमें मुख्य पुरस्कार मैन ऑफ द सीरीज आयुष मारू, बेस्ट बैट्समैन प्रतीक जैन, बेस्ट बॉलर प्रणीत सूर्या को मिला। जेवायसीसी के संरक्षक विनोद बरबोटा, दिनेश जैन सुपर फार्मा, अमित कावडिय़ा, नरेश भंडारी, भावना चौहान, पार्षद रजत मेहता, पार्षद सुशील श्रीवास आदि ने सभी को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर टूर्नामेंट के विशिष्ट सहयोगी संजय शैलेंद्र बापना, प्रतीक सूर्या, भरत चंदन विशेष रूप से उपस्थित रहे। पूरे टूर्नामेंट का संचालन शैलेंद्र जैन ने किया।

कमेंट्री गौरव सूर्या ने की। जिसमें रजत कोठारी और यश कंकरेचा ने उनका सहयोग किया। टूर्नामेंट में विपिन कासलीवाल, अंकुर गादिया, गौरव हरकावत, शैलेंद्र सरावगी, आशीष कासलीवाल और रूत्व गादिया ने स्कोर को गतिमान रखा। संजय सोनी ने रिप्लेसमेंट और सभी टीमों के शेड्यूल तय किए। नितिन पगारिया और आशीष अरिहंत ने पूरी ग्राउंड व्यवस्था बनाए रखी। इस दौरान दिग्वेश पाटनी, अर्पित कोचर, संजय सूर्या, आदित्य जैन का भी सहयोग रहा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर