Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन समाचारजोधपुर से भागे, उज्जैन आकर थाने में सरेंडर किया

जोधपुर से भागे, उज्जैन आकर थाने में सरेंडर किया

जोधपुर से भागे, उज्जैन आकर थाने में सरेंडर किया

पुलिस को बताया… हमारी जान को खतरा

उज्जैन। जोधपुर से भागकर गाजियाबाद में शादी कर उज्जैन के थाने में सरेंडर करने वाले प्रेमी जोड़े ने पुलिस को बताया कि परिजन शादी के खिलाफ थे इस कारण हमें अपनी जान का खतरा है।

मूलाराम पिता नारायण 22 वर्ष निवासी जोधपुर अपनी 19 वर्षीय प्रेमिका के साथ घर से भागकर गाजियाबाद गया। वहां दोनों ने पहले मंदिर में फिर कोर्ट में जाकर शादी कर ली।

चार दिन पहले शादी के बाद दोनों उज्जैन आ गये। यहां देवदर्शन और महाकाल लोक घूमने के बाद मूलाराम अपनी पत्नी के साथ महाकाल थाने पहुंचा और पुलिस को शादी के कागजात दिखाकर कहा कि हमने घर से भागकर शादी की है।

परिजन इसके खिलाफ हैं और हमें उनसे जान का खतरा है। महाकाल पुलिस ने जोधपुर पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि दोनों के परिजनों ने थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। मूलाराम और युवती के परिजन उज्जैन रवाना हुए।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर