ज्योतिषाचार्य आनंद शंकर व्यास को मकान खाली करने का नोटिस
उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर के समीप निवासरत ज्योतिषाचार्य पं. आनंद शंकर व्यास को प्रशासन ने मकान खाली करने का नोटिस दिया है।
यह मकान महाकाल क्षेत्र के मृदा प्रोजेक्ट के तहत होने वाले कार्यों के लिए अधिग्रहित किया गया है। पं. व्यास का कहना है कि प्रशासन ने मकान खाली करने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया और बुधवार को मकान तोडऩे के लिए नगर निगम की टीम को पहुंचा दिया था।
महाकाल मंदिर के समीप स्थित बड़े गणेश मंदिर मार्ग पर ज्योतिषाचार्य आनंदशंकर व्यास का निवास है, इसे महाकाल क्षेत्र में प्रस्तावित कार्यों के लिए अधिग्रहित किया गया है। पं. व्यास ने बताया कि वे 120 वर्षों से यहां निवासरत है। यह जमीन उनके दादाजी को दान में मिली थी।
मकान अधिग्रहण को लेकर उनके द्वारा हाईकोर्ट की शरण ली गई थी। कोर्ट ने इस संबंध में प्रशासन के पक्ष में आदेश दिया था।
इस आदेश की कॉपी उन्हें पांच अप्रैल को मिली। कोर्ट मेें तीन सप्ताह में मकान खाली करने का समय दिया था, लेकिन आदेश मिलने के चार-पांच दिन बाद ही मकान खाली कराने के लिए नगर निगम का अमला आ गया। पं. व्यास का कहना है कि उन्हें मकान खाली करने के लिए नियम अनुसार तीन सप्ताह का पूरा समय नहीं दिया गया है।