उज्जैन। ढांचा भवन स्थित मंदिर में बुधवार को महिला मंडल द्वारा झांझ मंजीरों के साथ ढोलक की थाप पर एक घंटे में 3 लाख ओम नम: शिवाय के जाप किये। रवि राय एवं हरि सिंह यादव ने बताया कि जाप समिति एवं संत सत्कार समिति द्वारा वाल्मीकि धाम पीठाधीश्वर बाल योगी उमेश नाथ महाराज की प्रेरणा से आयोजन किया गया।
इस दौरान महेंद्र कटियार, देवकुवर बुंदेला, किरण माहेश्वरी आदि मौजूद रहे। प्रतिदिन 10 लाख ओम नम: शिवाय के संगीत की ध्वनि पर जाप किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जाप विभिन्न मंदिरों, मठों, आश्रम स्कूल कॉलेज एवं सभी समिति के सदस्यों द्वारा किये जावेंगे।