झाडिय़ों में छिपे हत्या के आरोपी को पुलिस ने चेतावनी दी तो उसने चला दीं गोलियां…
जवाबी कार्रवाई में एसआईटी प्रमुख ने दोनों पैरों पर गोलियां चलाकर किया घायल
अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन।फ्रीगंज में हुई राजू द्रोणावत की हत्या के मुख्य आरोपी बाबू भारद्वाज के मालनवासा बोसन स्कूल के पास छिपे होने की सूचना एसआईटी प्रमुख ने नागझिरी थाने के एसआई लिबान कुजूर को दी। वह थाने के प्रधान आरक्षक के साथ मौके पर पहुंचे। जहां झाडिय़ों में छिपे आरोपी ने पुलिस पर गोली चलाई जिसके जवाब में एसआईटी प्रमुख ने आरोपी के पैरों में दो गोली मारकर उसे पकडऩे में सफलता हासिल की है।
एसआई की रिपोर्ट पर पुलिस ने दर्ज किया केस
नागझिरी थाने के एसआई लिबान कुजूर ने थाने में हत्या और पैरोल से फरार के ईनामी आरोपी बाबू भारद्वाज के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और प्राणघातक हमले सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है। घायल बदमाश का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
टीआई शर्मा की गोली का निशाना बना बाबू
एसआई कुजूर ने बताया कि मंगलवार दोपहर एसआईटी प्रमुख श्यामचंद्र शर्मा ने सूचना दी कि बाबू भारद्वाज मालनवासा स्थित बोसन स्कूल के पास छिपा है। नागझिरी थाने के प्रधान आरक्षक मनोज कटारिया को साथ लेकर एसआई कुजूर यहां पहुंचे।
एसआईटी ने बदमाश बाबू को त्रिवेणी विहार में झाडिय़ों के पीछे छिपा देखकर समर्पण की चेतावनी दी तो उसने भागने के दौरान पुलिस टीम पर दो फायर कर दिये। जवाब में एसआईटी प्रमुख नागदा टीआई श्यामचंद्र शर्मा ने दो फायर किये। गोली बाबू के दोनों पैरों में लगी। उसे तुरंत जिला अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया। बुधवार सुबह पुलिस लाइन के फोर्स की मौजूदगी में उसका उपचार जारी था।
कोई परिजन मिलने तक नहीं आया
पुलिस ने बताया कि बाबू भारद्वाज आदतन बदमाश है। उस पर पहले से अनेक मामले दर्ज हैं। उसकी आपराधिक गतिविधि के कारण परिजन उज्जैन छोड़कर जा चुके हैं।
पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती बाबू भारद्वाज से कोई परिजन मिलने तक नहीं आया। पुलिस ने बताया कि बाबू का शहर में कोई मकान या अन्य प्रापर्टी की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। इसी मामले में फरार चार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।