टंकियां खाली तो आधे शहर में नहीं चले नल
पुराने शहर के कई क्षेत्रों में घरों तक नहीं पहुंचा पीएचई का पानी
जलकार्य समिति प्रभारी बैठे धरने पर
अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन।एक दिन छोड़ जलप्रदाय व्यवस्था में शनिवार को जलप्रदाय का टर्न था। इस दिन तकनीकी खामियों के कारण आधे शहर में नलों से पानी नहीं आया। शिकायतें मिलने पर जलकार्य समिति प्रभारी ने अधिकारियों से पूछा। संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो वे पीएचई कंट्रोल रूम जाकर धरने पर बैठ गये।
शहर के उत्तर तथा दक्षिण क्षेत्र में नगर निगम सीमा के अंतर्गत जलप्रदाय हेतु पीएचई की 44 पानी की टंकियां हैं। यह टंकियां गऊघाट जल प्लांट के तीन अलग-अलग सेक्शन से पानी फिल्टर होने के बाद भरी जाती हैं। शनिवार को जलप्रदाय के दौरान पुराने शहर के वार्ड क्रमांक 2, 4, 6 तथा 25 में नलों से पानी नहीं आया। नया शहर के लक्ष्मी नगर तथा आसपास के इलाकों में भी यही स्थिति बनी।
जलप्रदाय के समय नलों से पानी नहीं आता देख क्षेत्र के लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम में जलकार्य समिति प्रभारी शिवेन्द्र तिवारी से की। शिकायतें मिलते ही उन्होंने इसके बारे में पीएचई के अधिकारियों से जानकारी तलब करना शुरू किया। उन्होंने बताया कि अधिकारी उन्हें आधे शहर में नहीं हो रहे जलप्रदाय का कारण नहीं बता पा रहे थे। पुराने शहर के लगभग सभी इलाकों से सुबह जलप्रदाय नहीं होने की शिकायतें आयीं।
लाइन ट्रिप होने से आयी समस्या
धरने पर बैठे जलकार्य समिति प्रभारी को पीएचई के अधिकारियों ने बताया कि नये और पुराने शहर में पानी की टंकियां भरने के लिये तीन प्लांट हैं। इनमें से 1तथा 2 नंबर प्लांट से नया शहर की टंकियां भरी जाती हैं। जबकि 3 नंबर प्लांट द्वारा पुराने शहर की पानी की टंकियों को भरा जाता है। लाइन ट्रीप होने की वजह से 3 नंबर प्लांट के पंप बंद हो गये थे। इस कारण टंकियां नहीं भरायी और आज यह स्थिति बनी।
तो नागरिकों को सूचना क्यों नहीं?
शहर के पुराने इलाके की टंकियां नहीं भर पाने के लिये पीएचई अधिकारियों का कहना है कि जिस पंप से इन टंकियों को पानी सप्लाय किया जाता है उसकी विद्युत लाइन ट्रीप हो गयी थी। पंप नहीं चले तो टंकियां खाली रह गयीं। इसके बाद सबसे बड़ा सवाल यह कि पीएचई अधिकारियों को जब पता था कि विद्युत लाइन खराब हो गयी है और पंप नहीं चले हैं तो जलप्रदाय भी नहीं होगा। इसके बावजूद भी नागरिकों को इसकी सूचना क्यों नहीं दी गयी।
अधिकारियों से पूछा स्पष्ट कारण बताओं
संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर जलकार्य समिति प्रभारी चामुण्डा चौराहा स्थित पीएचई के कंट्रोल रूम पहुंचे तथा कार्यालय के अंदर ही धरने पर बैठ गये। जानकारी लगने पर वहां सहायक आयुक्त नीता जैन और अन्य अधिकारी भी पहुंच गये थे।
इस दौरान श्री तिवारी ने अधिकारियों से पूछा कि व्यवस्था के तहत गुरुवार को हुए जलप्रदाय के दौरान पूरे शहर में व्यवस्थित पानी पहुंचा था। लेकिन आज आधे शहर में नलों से पानी नहीं आया। इसके पीछे क्या कारण है? उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिलता वे धरने से नहीं उठेंगे।