Monday, September 25, 2023
Homeदेशट्रेन हादसा: लाशो में से निकला जिंदा युवक

ट्रेन हादसा: लाशो में से निकला जिंदा युवक

नई दिल्‍ली. ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे के बाद शवों को स्‍कूल के एक कमरे में रखा गया था, जहां से एक युवक जिंदा मिला है.

खबरों के मुताबिक शुक्रवार को हुई ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना के बाद रॉबिन नैया (35) बेहोश थे, लेकिन उन्‍हें मृत मानकर शवों के साथ स्‍कूल के एक कमरे में छोड़ दिया गया था.

इस कमरे में जब बचाव कर्मी दाखिल हुए तो उनमें से एक के पैर को अपने हाथों से दबाते हुए राबिन ने कराहते हुए कहा- ‘मैं जिंदा हूं, मरा नहीं हूं. प्‍लीज पानी पिला दो.’

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर