Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
टैक्स कंसलटेंट के सूने मकान पर चोरों का धावा, आभूषण भी चोरी...
Monday, October 2, 2023
Homeउज्जैन समाचारटैक्स कंसलटेंट के सूने मकान पर चोरों का धावा, आभूषण भी चोरी...

टैक्स कंसलटेंट के सूने मकान पर चोरों का धावा, आभूषण भी चोरी…

कार से शिवांश पैराडाइस एक्सटेंशन आये बदमाश, डेढ़ लाख नगद चुराए

टैक्स कंसलटेंट के सूने मकान पर चोरों का धावा, आभूषण भी चोरी…

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन :आगर रोड़ आरडी गार्डी अस्पताल के पास स्थित कालोनी में रहने वाले टैक्स कंसलटेंट के सूने मकान पर बीती रात चोरों ने धावा बोलकर लाखों के आभूषण और डेढ़ लाख नगद रुपये चोरी कर लिये। इस दौरान घर के लोग इंदौर गये थे जिन्हें चोरी की सूचना पड़ोसी ने फोन पर दी।

जतीन मंडोरिया निवासी शिवांश पैराडाइस एक्सटेंशन आगर रोड़ टैक्स कंसलटेंट हैं। वह अपने परिवार के साथ गुरूवार दोपहर इंदौर गये थे। आज सुबह उन्हें पड़ोसी ने फोन पर सूचना दी कि आपके घर का दरवाजा खुला है और देर रात दो बदमाश बाउण्ड्री कूदकर कार से जाते दिखे थे।

जतीन मंडोरिया ने बताया कि सुबह घर लौटने के बाद देखा अलमारी में रखे पांच लाख से अधिक कीमत के पुश्तैनी सोने चांदी के जेवर सहित डेढ़ लाख रुपये नगद नहीं थे। इसकी सूचना चिमनगंज थाने पर दी गई तो करीब एक घंटे बाद पुलिसकर्मी आये और कमरों व अलमारी के फोटो-वीडियो बनाकर बोले फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट आएंगे व चले गये। सुबह 6 बजे सूचना देने के 4 घंटे बाद तक पुलिस ने कोई कार्रवाई शुरू नहीं की थी।

सीसीटीवी फुटेज में दिखी कार

रात 3.26 बजे के आसपास कालोनी से कार को जाते का वीडियो फुटेज सीसीटीवी में दिख रहा है। जतीन मंडोरिया ने बताया कि कार में दो बदमाश बैठे दिख रहे हैं लेकिन बारिश और नाइट विजन कैमरा नहीं होने के कारण फोटो स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहे। संभावना है कि दो या तीन बदमाशों ने ही उक्त चोरी की वारदात को अंजाम दिया होगा।

दो माह में 10 वारदातें

जतीन मंडोरिया ने बताया कि कालोनी में पिछले दो माह में 10 से अधिक चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। पुलिस द्वारा मामलों में केस दर्ज कर लिया जाता है लेकिन अभी तक किसी भी चोर गिरोह को नहीं पकड़ा है।

कॉलोनी की स्ट्रीट लाईट बंद है

शिवांश पैराडाइस कालोनी में लगी स्ट्रीट लाइटें लंबे समय से बंद पड़ी हैं। जतीन ने बताया कि इसकी शिकायत एमपीईबी में की तो उन्होंने कहा कि पंचायत में शिकायत करना होगी। पंचायत वालों ने कहा कि कालोनाइजर स्ट्रीट लाइट ठीक करवाएंगे। सभी दूर शिकायतें करने के बाद भी कालोनी की स्ट्रीट लाइट बंद हैं जिसका फायदा चोर उठा रहे हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर