अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। उज्जैन टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन हुआ, जिसमें नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया
सचिव अमोल जोशी ने बताया कि सर्वप्रथम राजेन्द्र शाह ने विगत वर्ष का प्रतिवेदन और प्रमोद जैन ने आय व्यय का लेखा प्रस्तुत किया। इसके बाद स्टडी सर्कल की गतिविधियों पर प्रसून भवालकर ने प्रकाश डाला।
तत्पश्चात निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा उद्बोधन दिया गया। वहीं नए सदस्यों ने परिचय दिया। फिर वर्ष 2023-24 हेतु कार्यकारणी का सर्वानुमति से निर्वाचन किया गया। जिसमें अध्यक्ष सौरभ माहेश्वरी, उपाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, सचिव अमोल जोशी, सहसचिव प्रीतेश नागर, कोषाध्यक्ष प्रमोद जैन निर्वाचित हुए।