Monday, December 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारटॉवर चौराहा पर मास्टर चाबी से खोले ताले, काजू खाये और माल...

टॉवर चौराहा पर मास्टर चाबी से खोले ताले, काजू खाये और माल उड़ा ले गए

शहर के बीचों-बीच मुख्य चौराहा पर हुई वारदात ने पुलिस व्यवस्था पर फिर उठाये सवाल

टॉवर चौराहा पर मास्टर चाबी से खोले ताले, काजू खाये और माल उड़ा ले गए

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:माधव नगर थाना क्षेत्र में फ्रीगंज के टॉवर चौक मुख्य चौराहे पर शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात जैन नमकीन एंड एव्हरफ्रेश में चोरी की वारदात हो गई। मास्टर चाबी से शटर के ताले खोलकर बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुकान में बैठकर उन्होंने नमकीन का नाश्ता भी किया। नमकीन, काजू और सेंव-मिक्चर के पैकेट भी चोरी कर ले गए, इसकेे अलावा गल्ले में रखे करीब 20 हजार रु. चोरी किए।

इंदौर रोड स्थित सांईनाथ कॉलोनी निवासी राजेंद्र जैन की फ्रीगंज के टॉवर चौक पर नमकीन एंड एव्हरफ्रेश है। वे सुबह ११ बजे दुकान खोलते हैं लेकिन इससे पहले सुबह 7:30 बजे वे मंदिर दर्शन के लिए आते हैं मंदिर के आगे उनकी दुकान के बाहर अखबार पढ़ते हैं। शनिवार सुबह भी वे रोज की तरह दर्शन के बाद अपनी दुकान के बाहर हॉकर से अखबार लेकर पढ़ रहे थे तभी उन्होंने देखा कि दुकान का ताला खुला हुआ है।

chori ujj

पहले उन्हें लगा कि गलती से खुला रह गया होगा जब दूसरी तरफ देखा तो दूसरा ताला भी खुला हुआ था। बाहर चाबी का एक गुच्छा पड़ा दिखा और गल्ला भी बाहर पड़ा था। इस पर उन्हें अपनी दुकान में चोरी होने का आभास हुआ इसके बाद उन्होंने परिजनों को फोन पर बताया और पुलिस को सूचना भेजी। व्यापारी राजेंद्र जैन के अनुसार गल्ले में करीब २० हजार रुपए नगद थे। दुकान में नमकीन के कुछ खुले पैकेट मिले। बदमाशों ने दुकान में नमकीन खाया और गलले में रखी चिल्लर और नगदी करीब २० हजार रु. ले गए। पुलिस ने घटनास्थल से चाबी का गुच्छा, बाहर पड़ा गल्ला, आरी जब्त की है। घटना के बाद एफएसएल टीम भी जांच के लिए पहुंची।

३3 घंटे 15 मिनट के बीच हुई वारदात

नमकीन दुकान संचालक राजेंद्र जैन ने बताया वे रात ११ बजे दुकान बंद करते हैं लेकिन कईं बार लेट हो जाते हैं। शुक्रवार रात भी वे करीब 11.45 बजे दुकान बंदकर घर के लिए निकले थे। फ्रीगंज में इसी दुकान के बाहर सुबह 3 बजे से अखबार वितरक और हॉकर आ जाते हैं। ऐसे में चौराहा पर गतिविधियां शुरू हो जाती है। इससे स्पष्ट है कि चोरी की वारदात 3:15 घंटे के बीच हुई।

बैखोफ अपराधी सुस्त पुलिस सिस्टम

जुलाई के 14 दिनों में एक भी ऐसी रात नहीं है जिसमें चोरों ने अपनी हरकतों को अंजाम नहीं दिया। शहर के लगभग सभी थाना क्षेत्रों में ऐसी कोई रात नहीं गुजरी जब चोरी की वारदात नहीं हुई हो। चोरी की वारदातों में लगतार इजाफा हो रहा है। चोर शहर की बाहरी कॉलोनियों के सूने पड़े मकानों को तो अपना निशाना बना ही रहे थे अब बदमाशों ने अपनी करतूतों के लिए शहर के मध्य हिस्सों को भी नहीं छोड़ा है।

टॉवर चौक जैसे महत्वपूर्ण इलाके में चोरी की वारदात ने अपराधियों के बैखोफ होने और पुलिस सिस्टम के सुस्त होने की स्थिति को सामने ला दिया है। फ्रीगंज और टॉवर का हिस्सा आवासीय होने के साथ-साथ व्यवसायिक भी है। कई छोटी-बड़ी दुकानें यहां है, वहीं अघोषित रूप से टॉवर शहर का केंद्र बिन्दु होने के कारण रात के समय पुलिस बल के खड़े रहने की भी जगह है। इसके बावजूद टॉवर चौराहा पर दुकान के ताले खोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस के सिस्टम पर इसलिए भी सवाल उठाये जा रहे हैं क्योंकि महाकाल मंदिर क्षेत्र जैसे महत्वपूर्ण और चौबीस घंटे चालू रहने वाले हिस्से में सरेआम विवाद, मारपीट और चाकूबाजी हो रही है।

श्रद्धालुओं को धमकाया जाता है। शिकायत मिलने पर पुलिस कार्रवाई करती है लेकिन इस तरह की कोई घटना नहीं हो इसका कोई सेटअप पुलिस तैयार करने में नाकामयाब है। खास बात यह है कि अक्सर पुलिस चोरी की वारदाताओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ती तो है लेकिन चोरी की घटनाओं को पकडऩे में असफल रहती है। घटना को अंजाम देने के पहले अपराधियों को पकडऩे का हवाला देकर पुलिस अपनी पीठ तो थपथपाती है लेकिन वारदात कम नहीं होती। इसका सार तो यही है कि पुलिस के सिस्टम में खामी के साथ-साथ रात्रि गश्त और निगरानी में लापरवाही हो रही है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर