Wednesday, May 31, 2023
Homeविदेशटोक्यो में मोदी-बाइडेन की मुलाकात

टोक्यो में मोदी-बाइडेन की मुलाकात

जापान में क्वाड (QUAD) समिट के बाद PM मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने द्विपक्षीय मुलाकात की। इस दौरान बाइडेन ने कोरोना काल में भारत के काम को सराहा। वहीं, PM मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका की साझेदारी सही मायने में विश्वास की साझेदारी है। हमारे साझा हितों ने हमारे दोनों देशों के बीच विश्वास के इस बंधन को मजबूत किया है।

इससे पहले समिट में बाइडेन ने कोरोना महामारी से निपटने को लेकर PM मोदी के काम की तारीफ की। एक सीनियर अफसर के मुताबिक, बाइडेन ने महामारी से निपटने में चीन और भारत की तुलना करते हुए चीन को असफल करार दिया।

क्वाड समिट में बोलते हुए PM मोदी ने कहा कि क्वाड की सफलता के पीछे सभी सहयोगी देशों की निष्ठा है। कोरोना के समय हम सबने मिलकर सप्लाई चेन के जरिए इसे निपटने का हरसंभव प्रयास किया। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा हम सबकी पहली प्राथमिकता है। क्वाड ने बहुत ही कम समय में एक अहम पहचान हासिल किया है।

इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन लगातार चुनौती खड़ा कर रहा है। उन्होंने यूक्रेन युद्ध के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया है। बाइडेन ने कहा कि रूस जंग खत्म करने के मूड में नहीं है। वहीं, जापानी PM फुमियो किशिदा ने कहा कि यूक्रेन पर रूस का हमला यूनाइटेड नेशंस चार्टर के खिलाफ है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!