इंदौर। जूनी इंदौर के लोहा मंडी इलाके में ट्रांसपोर्ट संचालक सचिन पिता प्रभात शर्मा 36 पर 5 लोगों ने हमला कर दिया। गंभीर हालत में सचिन को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहाँ उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी।
सचिन परदेशीपुरा इलाके का रहने वाले थे। हमलावरों में से एक शहर में भाजपा नेता का करीबी बताया जा रहा है। घटना मंगलवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि मामला आपसी रंजिश का भी हो सकता है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।