Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारट्रेक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत

ट्रेक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत

ट्रेक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत

उज्जैन। रविवार सुबह ट्रेक्टर में पंजा लगाते समय ट्रेक्टर चल दिया जिसकी चपेट में आने से युवक की मृत्यु हो गई। परिजन शव लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।

जगदीश पिता शंकरलाल 40 वर्ष निवासी करोहन सुबह घर के बाहर खड़े ट्रेक्टर में पंजा लगा रहा था। तभी चालू ट्रेक्टर अचानक चल दिया। चलते ट्रेक्टर की चपेट में आने से जगदीश गंभीर घायल हुआ।

उसे भाई नंदकिशोर व अन्य परिजन जिला अस्पताल लेकर आये जहां परीक्षण के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर नानाखेड़ा थाने को सूचना दी। नंदकिशोर ने बताया कि जगदीश के दो बच्चे हैं जिन्हें कल ही वह मामा के घर छोड़कर आया था। खेती का काम करने के लिये वह सुबह ट्रेक्टर में पंजा लगा रहा था तभी घटना हुई।

मारपीट के बाद वाहनों और घरों में तोडफ़ोड़

उज्जैन। बीती रात जमीन विवाद को लेकर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने तीन मकानों पर धावा बोला और लोगों से मारपीट के साथ घरों व वाहनों में तोडफ़ोड़ भी की।

पुलिस ने बताया कि विजय पिता रामचंद्र चौधरी निवासी जूना निनौरा के घर बालू, मनोहर, पप्पू, दिनेश, संदीप, विशाल, कुंदन, पिंटू पहुंचे और परिजनों से गाली गलौज के बाद मारपीट करते हुए वाहन के कांच फोड़ दिये। इसी मामले में संदीप पिता सिद्धूलाल और विशाल पिता बालू चौधरी ने दूसरे पक्ष के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट व घर में तोडफ़ोड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ऐसे ही मुकेश पिता रघुनाथ राठौर निवासी निजातपुरा ने कोतवाली थाने में मां को खाना नहीं देने पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं जुनैद खान पिता नूरे इलाही निवासी तकिया मस्जिद को बीती रात होटल के सामने गरीब नवाज कालोनी में शहजाद, सलीम, शाहीद, जाहिद ने मारपीट कर उसकी बाइक में तोडफ़ोड़ कर दी जिसकी रिपोर्ट महाकाल थाने में दर्ज कराई गई।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर