Monday, December 11, 2023
Homeउज्जैन समाचारमासूम को ट्रेन में छोड़कर जाने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार

मासूम को ट्रेन में छोड़कर जाने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार

मासूम को ट्रेन में छोड़कर जाने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार, गर्भवती होने पर दो महीने पहले किया था प्रेम विवाह

उज्जैन। तीन दिन पहले उज्जैन रेलवे स्टेशन पर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन में नवजात मासूम बच्ची को बेसहारा छोड़कर जाने वाली महिला और उसके साथी को पुलिस ने इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। गर्भवती होने पर दोनों ने दो महीने पहले ही विवाह किया था। बच्ची का जन्म हुआ तो जिम्मेदारी उठाने से मना कर दिया। नवजात को पालने में असमर्थ बताकर उसे ट्रेन में छोड़कर चले गए पुलिस तीन दिन से महिला की तलाश में जुटी थी। जांच में महिला के साथ एक युवक के भी होने की बात सामने आई थी। जिसके बाद परतें खुलती गई और पुलिस आरोपी पति-पत्नी तक पहुंच गई।

महिला का नाम खुशबू साहू है वह बीना की रहने वाली है। उसके साथी का नाम सौरभ है जो सागर का रहने वाला है। दोनों के बीच दो साल से प्रेम संबंध है। इसी के चलते कुछ महीने पहले खुशबू गर्भवती हो गई। जिसके बाद दोनों ने भागकर शादी की और इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र स्थित कुशवाह नगर में रहने आकर किराए का कमरा लेकर रहने लगे। यहां पिछले दिनों खुशबू ने मासूम बच्ची को जन्म दिया। प्रेम विवाह के कारण परिवार से दूर दोनों पति-पत्नी बच्चे को पालने में असमर्थ थे इसलिए योजनाबद्ध तरीके से उसे ट्रेन में छोड़कर चले गए थे। बुधवार सुबह पुलिस ने कुशवाह नगर स्थित मकान पर पूछताछ की तो वे फरार थे लेकिन दोपहर में पुलिस ने दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उज्जैन पुलिस आरोपी पति-पत्नी को लेकर दोपहर ४ बजे उज्जैन पहुंची।

उज्जैन से भोपाल तक यात्रियों ने बच्ची को संभाला

नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर खुशबू और सौरभ बच्ची को साथ लेकर उज्जैन पहुंचे थे। पूरे रास्ते ने सौरभ दूर-दूर रहा ताकि किसी को शक ना हो। उज्जैन स्टेशन पर आकर खुशबू ने बच्ची को छोड़ा और ट्रेन के दूसरे डिब्बे से पीछे की तरफ जाकर ट्रेन के रवाना होने पर नीचे उतरी ताकि कोई उसे बच्ची को वापस ना सौंप दे। ट्रेन चलने पर यात्रियों ने महिला को शौचालय की तरफ जाकर देखा। ट्रेन के दोनों तरफ वाले अन्य डिब्बों में देखा लेकिन वो नहीं मिली।

यात्रियों ने भोपाल स्टेशन आने तक मासूम का ख्याल रखा और महिला की तलाश भी की। इसके बाद बच्ची को भोपाल जीआरपी के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मासूम को पहले चाइल्ड स्पेशलिस्ट को दिखाने के बाद भोपाल मातृछाया को सौंप दिया। हालांकि महिला बच्ची को उज्जैन रेलवे स्टेशन पर छोड़कर गई थी इसलिए जीआरपी उज्जैन ने महिला के खिलाफ धारा ३१७ के तहत अपराध दर्ज किया। अब एक दो दिन में बच्ची को उज्जैन मातृछाया में लाया जाएगा।

कार ने एक्टिवा को टक्कर मारी

उज्जैन। नागझिरी थाना क्षेत्र में इंदौर रोड पर अज्ञात कार चालक ने एक्टिवा सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में घायल होने पर युवक को अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार दोपहर 1:30 बजेे की है।

महेश पिता प्रभुलाल परिहार निवासी मालनवासा किसी काम से शहर की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान अज्ञात कार चालक ने इंदौर रोड पर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए टक्क र मार दी। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर