Saturday, December 9, 2023
Homeउज्जैन समाचारट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरुरी खबर

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरुरी खबर

यात्रीगण कृपया ध्यान दें….रेलवे ने बदले नियम 

ट्रेन छूटने के 10 मिनट में बर्थ पर नहीं पहुंचे तो दूसरे यात्री को आवंटन

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:रेलवे ने अपने कुछ नियम में बदलाव कर दिया है। इसमें ट्रेन छूटने के10 मिनट में यात्री अपनी आरक्षित बर्थ पर नहीं पहुंचे,यह तो दूसरे यात्री को आवंटन कर दी जाएगी।

ट्रेनों में अब टिकट चेकिंग के लिए टीटीई हैंडहेल्ड डिवाइस का उपयोग कर रहे हैं। इन डिवाइस में अब यात्री की उपस्थिति दर्ज कराने का समय निर्धारित कर दिया गया है।

अब यात्री को ट्रेन छूटने के 10 मिनट में अपनी सीट पर पहुंचना होगा। टीटीई को भी इतने ही समय में यात्री की उपस्थिति को डिवाइस में दर्ज करना है। यदि यात्री 10 मिनट में सीट पर नहीं मिलता है तो आटोमेटिक ही वेटिंग और आरएसी टिकट कन्फर्म हो जाएंगे। वहीं सीट पर नहीं मिलने वाले यात्री को ट्रेन में सवार न होना मान लिया जाएगा।

बर्थ पर उपस्थित होना अनिवार्य

नई व्यवस्था के अंतर्गत ट्रेन छूटने के बाद टिकट जांच के समय आरक्षण टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को अपनी सीट या बर्थ पर उपस्थित होना अनिवार्य हो गया है। यात्री को जिस स्टेशन से यात्रा करनी है उस स्टेशन पर ही ट्रेन में चढऩा होगा। यात्री के सीट पर नहीं मिलने पर अनुपस्थिति दर्ज कर सीट या बर्थ अन्य यात्री को आवंटित की जाएगी। अभी तक मैनुअल टिकट जांच के दौरान टीटीई सीट या बर्थ पर एक से दो स्टेशन तक यात्री की प्रतीक्षा कर लेते हैं।

एक स्टेशन के बाद पहुंचने पर भी यात्री को उपस्थित मान लिया जाता है। यात्री के पहुंचने के बाद टीटीई आरक्षण चार्ट में करेक्शन कर देते हैं। इसका फायदा उठाते हुए यात्री भी अपनी सीट के बजाय दूसरे कोच में कहीं बैठे रह जाते हैं, लेकिन अब ऐसा करना संभव नहीं होगा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर