ट्रेन से कटने पर युवक की मौत, आधार कार्ड से हुई पहचान
उज्जैन। इंगोरिया थाने के ग्राम मकड़ावन स्टेशन के पास ट्रेन से कटने पर एक युवक की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया और जांच शुरू की है। पुलिस ने बताया कि 28 जून की रात 10 बजे रेलवे लाइन ग्राम मकड़ावन पर अज्ञात युवक की ट्रेन से कटने पर मृत्यु हो गई थी।
उसके कपड़ों से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान महेश पिता कालूदास 33 वर्ष निवासी तराना के रूप में हुई। सूचना मिलने पर परिजन इंगोरिया पहुंचे जहां उन्होंने बताया कि महेश की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह घर पर बिना बताये कहीं भी चला जाता था। महेश के पास से ट्रेनों के पुराने टिकिट भी मिले हैं।
अवैध शराब ले जा रहा युवक को पुलिस ने पकड़ा…
उज्जैन। थार वाहन से अवैध शराब ले जा रहा युवक पुलिस को देखकर भागा जिसे पुलिस ने दो किलोमीटर पीछा कर पकड़ा और वाहन से अवैध शराब जब्त कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया है।
एसआई सुक्सेन अरियाम ने बताया कि रात 9.45 बजे भूरिया मगरा रेलवे स्टेशन उन्हेल में पेट्रोलिंग करते समय थार वाहन क्रमांक एमपी 13 बीसी 2587 को चैकिंग के लिये रोका लेकिन ड्रायवर ने तेजगति से अपना वाहन भगा लिया। उसका दो किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पकड़ा।
वाहन में बैठे विजेन्द्र पिता विक्रम 30 वर्ष निवासी बड़ी तिलावद को पकड़कर वाहन की चैकिंग की गई जिसमें 5340 रुपये की अवैध शराब भरी थी। विजेन्द्र वाहन के कागजात भी नहीं दिखा पाया। जांच में पता चला कि उक्त थार वाहन शराब कंपनी वालों का है।