Wednesday, November 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारडंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत

डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत

केडी पैलेस रोड पर डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत दूसरा घायल

उज्जैन। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में कोलूखेड़ी केडी पैलेस रोड पर गुरुवार रात 9 बजे डंपर ने बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई और उसका साथी गंभीर घायल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा बनाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल में रखवाया। घायल युवक को निजी अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।

पुलिस ने बताया मंगल पिता कन्हैयालाल उम्र 35 वर्ष निवासी कागदी कराडिय़ा भैरवगढ़ में टेंट हाऊस पर काम करता है। गुरुवार रात 9 बजे मंगल अपने साथी राहुल पिता जगदीश सोलंकी के साथ बाइक से घर जा रहा था। इसी दौरान कोलूखेड़ी और केडी पैलेस के बीच तेज गति से चल रहे डंपर चालक ने लापरवाहीपूर्वक बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ग्रामीणों ने गंभीर घायल दोनों युवकों को 108 पर कॉल कर जिला अस्पताल पहुंचाया।

गंभीर घायल होने पर जिला अस्पताल से डॉक्टर ने रैफर कर दिया। दशहरा मैदान स्थित निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मंगल की मौत हो गई। राहुल गंभीर घायल है उसके दोनों पैरों में फ्रेक्चर है उसका उपचार किया जा रहा है। हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया। भैरवगढ़ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बैंक कर्मी की मोटर साइकिल चोरी

उज्जैन। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में नगर निगम के सामने पंजाब एंड सिंध बैंक के बाहर खड़ी बाइक को अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया। बदमाश कुछ मिनट में गाड़ी का लॉक तोड़कर भाग गया। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाश की तलाश कर रही है।

बैंक में काम करने वाले अनूप बाली ने रोज की तरह पल्सर बाइक को बैंक के बाहर रखा था। बदमाश गाड़ी चुराने की नीयत से गाड़ी पर कुछ देर बैठा रहा। मौका मिलते ही बाइक एमपी 09-क्यूए 3886 लेकर निकल गया। घटना बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। सीसीटीवी में बदमाश मोटरसाइकिल चुराता दिखाई दे रहा है। फरियादी अरुण वाली ने थाने में शिकायत आवेदन दिया है पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर