डकैती की योजना बनाते पांच बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद
आरोपियों की लाल पुल से गुजरने वाले वाहनों का सामान लूटना व यात्री बसों को रोककर यात्रीयों के साथ लूट पाट करने की थी योजना
घटना को अंजाम देने के पूर्व ही आरोपीगण गिरफ्तार,अवैध धारदार हथियार किए जप्त।
उज्जैन :थाना महाकाल पुलिस ने डकैती की योजना बनाते पाँच बदमाशो को किया गिरफ्तार। मुखबिर की सुचना पर लालपुल ब्रिज के नीचे पीर जंगली दरगाह के पास जयसिहपुरा से इन बदमाशों को गिरफ्तार किया .बदमाशों के पास से तलवार, चाकू, लोहे का पाईप, लोहे का सरिया, बांस का डंडा बरामद किए हैं .गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ पूर्व से कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि लालपुल ब्रिज के नीचे पीर जंगली दरगाह के पास जयसिहपुरा उज्जैन तरफ कुछ लोग डकैती डालने की योजना बना रहे है जिनके पास हथियार भी है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम तैयार कर मौके पर दबिश दी और घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ लिया।
पुलिसकर्मियों ने दबिश देकर शोएब पुत्र मोहम्मद शेरू उम्र 28 वर्ष निवासी सब्जी मंडी रामप्रसाद भार्गव मार्ग, शाहरुख उर्फ काला पुत्र अब्दुल हमीद उम्र 28 वर्ष निवासी जांसापुरा छोटी मस्जिद के समीप, शादाब पुत्र शाहिद उम्र 32 निवासी तोपखाना, गुल उर्फ शौकत पुत्र अलताफ अहमद नागौरी उम्र 21 वर्ष निवासी नलिया बाखल, वसीम उर्फ मंजन पुत्र शमीम खान उम्र 28 वर्ष निवासी राजीव रत्न कालोनी को गिरफ्तार किया है.
बरामद सामग्री
एक धारदार तलवार
दो धारदार छुरे
एक लोहे का पाईप
एक बांस का डंडा
मिर्च पावडर
आरोपीगण के आपराधिक रिकार्ड
प्रथम आरोपी के विरुद्ध थाना महाकाल पर 09 अपराध पंजीबद्ध है।
द्वितीय आरोपी के विरुद्ध थाना महाकाल पर 05 अपराध पंजीबद्ध है ।
तृतीय आरोपी के विरुद्ध थाना महाकाल पर 04 अपराध पंजीबद्ध है।
चतुर्थ आरोपी के विरुद्ध थाना महाकाल पर 02 अपराध पंजीबद्ध है।
पंचम आरोपी के विरुद्ध थाना महाकाल पर 02 अपराध पंजीबद्ध है।