Tuesday, May 30, 2023
Homeउज्जैन समाचारडकैतों की तलाश में इंदौर पुलिस ने उज्जैन में खंगाले सीसीटीवी फुटेज...

डकैतों की तलाश में इंदौर पुलिस ने उज्जैन में खंगाले सीसीटीवी फुटेज…

मामला ज्योतिषी के घर हुई डकैती का…

आखिरी लोकेशन उज्जैन के पास निनोरा टोल में मिली थी

उज्जैन/इंदौर।इंदौर में ज्योतिषी के घर हुई डकैती में पुलिस अभी तक आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है,लेकिन इंदौर पुलिस को डकैतों की आखिरी लोकेशन निनोरा टोल के पास मिलने के बाद इंदौर पुलिस की दो टीम द्वारा उज्जैन आकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इंदौर के भोलाराम उस्ताद मार्ग पर रहने वाले ज्योतिषी के बंगले में हुई डकैती में इंदौर पुलिस की कई टीमें जांच में जुटीं है। आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने और ज्योतिषी के घर आने और जाने के रास्ते पर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया।

पुलिस ने एक हजार से अधिक स्थानों पर फुटेज खंगाले, जिनमें 50 स्थानों पर बदमाश कैद हुए हैं। इसी में फुटेज के आधार पर पुलिस को डकैतों की लोकेशन निनोरा टोल की मिली है। इसके बाद इंदौर पुलिस की दो टीम द्वारा उज्जैन में फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस की दो टीमें बदमाशों के शहर में एंट्री और एग्जिट रूट की खंगाल रही है। बदमाशों का उज्जैन के निनोरा टोल का भी फुटेज आया है। टीम उज्जैन और उसके आसपास के इलाकों में खोजबीन कर रही है। एक और टीम नागदा-महिदपुर-आगर सहित अन्य जिलों के रूट में भी बदमाशों की लोकेशन ट्रेस कर रही है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!