Sunday, December 10, 2023
Homeदेशडाक से 2000 रुपये के नोट भेजना सुरक्षित-RBI

डाक से 2000 रुपये के नोट भेजना सुरक्षित-RBI

केंद्रीय बैंक के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में हो रहे जमा, कतार से बचने को सलाह जारी

अक्षरविश्व न्यूज . नई दिल्ली:भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि 2,000 रुपये के नोट रजिस्टर्ड या बीमित डाक के जरिए आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालयों में भेज सकते हैं। यह तरीका बिलकुल सुरक्षित है। आरबीआई ने यह सलाह लंबी कतार में लगने से बचने के लिए जारी की है।

आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक रोहित पी. ने कहा कि यह उन लोगों के लिए एक आसान विकल्प है, जो आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालयों से दूर रहते हैं। गौरतलब है कि 2,000 रुपये के नोटों को बदलने या बैंक खातों में जमा कराने की समयसीमा अंतिम तिथि सात अक्टूबर थी। इसके बाद लोगों को आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में नोट बदलने या जमा कराने का ही मौका दिया गया है।

ड्रॉप बॉक्स की भी सुविधा

आरबीआई बैंक खातों में 2,000 रुपये के नोट जमा करने के लिए ट्रिपल लॉक रिसेप्टेकल (टीएलआर) सुविधा भी दे रहा है। इसके तहत क्षेत्रीय कार्यालयों में विशेष ड्रॉप बॉक्स रखे गए हैं, जिनमें लिफाफे में बंद 2000 के नोटों को जमा किया जा सकता है।

फॉर्म भरकर ऐसे भेज पाएंगे

आरबीआई ने फॉर्म जारी किया है, जिसे वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इसे भरकर आरबीआई के 19 संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों में भेजना होगा। फॉर्म में बताना होगा कि जिस खाते में 2000 रुपये के नोट भेज रहे हैं, उसकी केवाईसी हुई है या नहीं। अगर गलत पाया जाता है तो इसकी जिम्मेदारी आरबीआई की नहीं होगी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर