डाबरीपीठा में गंदा पानी सप्लाई अधिकारी बोले कुछ देर ही आया
एक दिन पहले व्यवस्था में सुधार का किया था दावा
अक्षरविश्व प्रतिनिधि.उज्जैन मंगलवार को शहर में पेयजल प्रदाय किया गया। वार्ड 23 के डाबरीपीठा क्षेत्र में गंदा पानी प्रदाय होने की शिकायतें आईं। अधिकारियों ने बताया कुछ देर ही गंदा पानी आता है। लोग मोटर चालू कर देते, लेकिन बंद करना भूल जाते हैं।
मंगलवार को जलप्रदाय व्यवस्था का जायजा पीएचई अधिकारियों ने लिया। जलकार्य समिति प्रभारी शिवेंद्र तिवारी, कार्यपालन यंत्री एनके भास्कर, सहायक यंत्री मनोज खरात, ने दौरा किया लेकिन कहीं बड़ी समस्या नहीं मिली।
सहायक यंत्री खरात ने बताया डाबरीपीठा में समस्या की वजह यह है कि शुरू में एक दो बाल्टी पानी गंदा आता है। पाइपलाइन में होने से ऐसा ही निकलता है। दूसरी समस्या यह कि लोग मोटर पम्प बंद करना छोड़ देते हैं। इससे भी गंदा पानी अंदर तक चला जाता है।