Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीडिस्ट्रिक्ट गवर्नर की यात्रा में हुआ सम्मान

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की यात्रा में हुआ सम्मान

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। लायन्स क्लब उज्जैन डायमण्ड द्वारा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की अधिकारिक यात्रा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि एम.जे.एफ. लायन डॉ. अजय गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, विशेष अतिथि एम.जे. एफ. प्रवीण वशिष्ठ, वी.डी. जी. द्वितीय (निर्वा.) रहे।

अध्यक्ष डॉ. सत्येन्द्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष महेश बिल्लोरे, सचिव डॉ. अंशु भारद्वाज के नेतृत्व में सामाजिक विज्ञान शोध संस्थान में आयोजित समारोह में विशेष तौर पर संजय नीलिमा मित्तल, उषा गुप्ता, रेनू वशिष्ट, उषा श्रीवास्तव, धर्मेंद्र संगीता सराफ, राकेश उषा शर्मा, प्रवीण निगम, मनोहर गर्ग, गिरीश जायसवाल, राजेंद्र शाह, सुशील पोरवाल, सुरेखा दुबे, कुलदीप सैनी, शैलेंद्र रावल, विशाल नीमा सहित सभी पदाधिकारियों ने अतिथियों का सम्मान किया।

प्रवीण वशिष्ठ ने सदस्यों को लायन की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि गवर्नर अजय गुप्ता ने लायनवाद की चर्चा की एवं पदाधिकारियों को लायन की पिन लगाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की एमओसी सुभाष दुबे ने की। आभार अंशु भारद्वाज ने माना।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर