एमपीआरडीसी के ठेकेदार पर मेहरबान पीएचई के अधिकारी,
आज सुबह लोगों ने घेरा कंट्रोल रूम
डेढ़ माह में 16 बार फोड़ी पेयजल लाइन, 17वीं बार में एफआईआर
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:सुदामा नगर और हीरा मिल की चाल क्षेत्र में एमपीआरडीसी सड़क निर्माण करा रहा है। विभाग के ठेकेदार ने डेढ़ माह के अंतराल में 16 बार पहले क्षेत्र की पेयजल सप्लाय लाईन को जेसीबी से क्षतिग्रस्त किया और आज शनिवार को सुबह फिर 17 वीं बार लाइन फोड़ दी। क्षेत्र के लोगों ने देवासगेट स्थित पीएचई के कंट्रोल रूम का घेराव कर दिया और पीएचई अधिकारियों पर ठेकेदार को खुली छूट देने के आरोप लगाए। इसके बाद पीएचई के अधिकारियों ने ठेकेदार के खिलाफ देवासगेट थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया।
हीरा मिल की चाल तथा सुदामा नगर क्षेत्र में एमपीआरडीसी द्वारा पिछले कुछ महीनों से सड़क निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण के लिए खुदाई में जेसीबी और अन्य उपकरणों का उपयोग ठेकेदार संजय साहू द्वारा किया जा रहा है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि एक दिन पहले भी ठेकेदार ने सड़क खुदाई करते वक्त जेसीबी से सुदामा नगर और हीरा मिल क्षेत्र में जलप्रदाय वाली मेन लाइन को पंजा मारकर फोड़ दिया। आज शनिवार को भी ठेकेदार ने लापरवाही से फिर लाइन क्षतिग्रस्त कर दी। बार-बार समझाने के बाद भी ठेकेदार ने मनमानी की इसके कारण कल तथा आज क्षेत्र में जलप्रदाय नहीं हो सका।
तो पार्षद के साथ घेरा अधिकारियों को- दो दिन से लगातार पेयजल पाइप लाईन क्षतिग्रस्त होने तथा पानी नहीं मिलने से सुदामा नगर और हीरा मिल क्षेत्र के लोगों ने पार्षद और नेता प्रतिपक्ष रवि राय के साथ मिलकर चामुंडा माता मंदिर के सामने स्थित पीएचई कंट्रोल रूम का घेराव कर दिया। यहां पार्षद रवि राय और लोगों ने बताया कि एमपीआरडीसी के ठेकेदार संजय साहू को पीएचई के अधिकारियों ने पेयजल पाईप लाईन फोडऩे की छूट दे रखी है। पिछले डेढ़ महीने में ठेकेदार 17 बार क्षेत्र की लाईन फोड़ चुका है और हर बार पीएचई के अधिकारी उस पर जुर्माना लगाने के बजाए लाइन सुधारकर चले जाते हैं।
ठेकेदार से हो नुकसान की वसूली
मौके पर मौजूद पार्षद रवि राय ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के लोगों के साथ वे भी कई बार ठेकेदार की लापरवाही की शिकायत पीएचई के अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन क्या कारण है कि 17 बार लाईन फोडऩे के बाद अधिकारियों ने अभी तक ठेकेदार से नुकसान की भरपाई नहीं कराई और न ही उसके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई। आखिर अधिकारी ठेकेदार पर मेहरबान क्यों है।
अधिकारियों के साथ पहुंचे थाने पर लोग
घेराव कर रहे लोगों का बढ़ता आक्रोश देख पीएचई के अधिकारियों ने देवासगेट थाने जाकर ठेकेदार के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया। इस दौरान पार्षद तथा क्षेत्र के लोग भी पीएचई अधिकारियों के साथ थाने पर पहुंच गए। पीएचई के उपयंत्री दिलीप नौधाने ने थाना प्रभारी के नाम आवेदन दिया जिसमें उन्होंने शिकायत की कि एमपीआरडीसी के ठेकेदार संजय साहू द्वारा हीरा मिल क्षेत्र की पेयजल पाईप लाईन बार-बार क्षतिग्रस्त की जा रही है।
ठेकेदार के विरुद्ध पुलिस आवश्यक कार्य करे। पुलिस को अधिकारियों द्वारा शिकायत के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। उन्होंने कहा कि आज क्षतिग्रस्त की गई लाईन को तत्काल सुधरवाया जाए।