उज्जैन। भारतीय जनसंघ के संस्थापक रहे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बीते दिन बलिदान दिवस के रूप में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम पंचायत झीतर खेड़ी में जनसंघ के पूर्व सांसद हुकुमचंद कछवाय मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा मनाई गई। इस दौरान कछवाय ट्रस्ट द्वारा बच्चों को पारितोषिक भी वितरण किये गये।
पुण्यतिथि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ जनसंघ के कार्यकर्ता 75वर्षीय भैरोंसिंह पाटीदार ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान भाजपा ग्रामीण उपाध्यक्ष नरेंद्र कछवाय, सरपंच संदीप पाटीदार, प्राचार्य सतीश जोशी, पंकज पाटीदार, देवनारायण पाटीदार, जितेंद्र सिंह सोलंकी जलवा, पंकज पाटीदार, राहुल कछवाय आदि उपस्थित रहे।