ड्राइवरों की हड़ताल को लेकर CM मोहन यादव ने दिए निर्देश

By AV NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश में ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के बाद लोगों को हो रही परेशानी के बाद अब सरकार एक्शन मोड में आ गई है।आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में कमिश्नर, कलेक्टर और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के संबंध में आवश्यक उपायों की जानकारी प्राप्त की एवं जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में मुख्यमंत्री ने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करें कि नागरिकों को आवश्यक सामग्री के लिए परेशानी न हो, इसके लिए सभी जरूरी उपाय किए जाएं।

ये भी पढ़े….CM मोहन यादव ने जबलपुर को 409 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात

इसके साथ ही पेट्रोल-डीजल की सप्लाई में कोई अवरोध न हो। बैठक में मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों के कलेक्टर एसपी को निर्देश दिए कि, कोई भी मार्ग पर अवरोध और बाधा न हो, रास्ते की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके साथ जिलों में कलेक्टर और एसपी जिलों में सभी डीलर्स, एसोसिएशन के साथ बैठक करें।

Share This Article