Advertisement

ढाबा रोड पर दर्शनार्थी को स्ट्रीट डॉग ने काटा

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन ढाबा रोड पर गेबी साहब बाबा के दर्शन कर लौट रहे एक व्यक्ति को स्ट्रीट डॉग ने काट लिया। पैरों में गहरा जख्म होने पर परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उन्हें उपचार दिया जा रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

सराफा बाजार के रहने वाले संदीप भारद्वाज प्रतिदिन सुबह गेबी साहब हनुमान बाबा के दर्शन करने जाते हैें। सोमवार सुबह जब वे दर्शन कर लौटे तो ढाबा रोड पर बाइक स्टार्ट करते ही एक डॉग भोंकता हुआ आया और जहरीले दांतों से उनका दाहिना पैर पकड़ लिया। वे बचकर आगे होते इसके पहले उसे बुरी तरह दांतों से काट लिया।

डॉग बाइट के कारण उनके पैरों में गहरा जख्म हो गया।गौरतलब है कि शहर में स्ट्रीट डॉग की संख्या बढ़ती जा रही है। एक तो इन्हें पकड़कर दूसरी जगह स्थानांतरित करने की बाध्यता खत्म हो गई है दूसरी तरफ नगर निगम द्वारा नसबंदी की कार्रवाई शिथिल है। इसकी वजह से गली-गली में आवारा डॉग बढ़ गए हैं जो दिन रात लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं। कईं बार रात्रि के समय बाइक सवार के पीछे पड़ते हैं जिससे दुर्घटनएं भी हो जाती है।

Advertisement

Related Articles