नईदिल्ली। देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर तकनीकी खराबी से क्रैश नहीं हुआ था, बल्कि अचानक बदले मौसम की वजह से पायलट की चूक हादसे की वजह बनी थी। तीनों सेनाओं की संयुक्त जांच की शुरुआती रिपोर्ट में यह बात कही गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जनरल रावत को ले जा रहा रूद्ब-17 हेलिकॉप्टर अचानक मौसम बदलने की वजह से क्रैश हुआ था। फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर की शुरुआती जांच में किसी तरह की लापरवाही, मशीनरी से छेड़छाड़ या चॉपर में तकनीकी गड़बड़ी की आशंका नहीं मिली है।