Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन समाचारतीन दिन पहले लापता हुई किशोरी घर लौटी

तीन दिन पहले लापता हुई किशोरी घर लौटी

तीन दिन पहले लापता हुई किशोरी घर लौटी

मेडिकल टेस्ट के बाद दुष्कर्म का केस दर्ज

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:नानाखेड़ा थाना क्षेत्र से तीन दिन पहले लापता हुई किशोरी गुरूवार रात घर लौट आई और थाने पहुंचकर बयान दर्ज कराये। पुलिस ने उसका मेडिकल कराने के बाद धारा 376 के तहत केस दर्ज किया है।

टीआई ओपी अहिर ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी के लापता होने की शिकायत लेकर परिजन थाने पहुंचे थे। नाबालिग के लापता होने की स्थिति में अपहरण का केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही थी। गुरूवार रात वह किशोरी स्वयं घर लौट आई और परिजनों के साथ थाने पहुंची थी। एसआई चांदनी पाटीदार ने बताया कि घर से बिना बताये जाने के बाद उक्त किशोरी स्वयं घर लौटी है।

उसने परिवारजनों को बताया है कि वह मोबाइल पर किसी युवक से बात करती थी और उसी के बहकावे में आने के साथ चली गई थी। किशोरी का मेडिकल कराने के बाद धारा 376 के तहत केस दर्ज किया गया है।

एसआई पाटीदार ने कहा कि मामला बच्चों से जुड़े अपराध का है इस कारण किशोरी के पूरी तरह बयान नहीं ले पाये हैं। वह बार-बार अपने बयान भी बदल रही है, जबकि उसके परिजनों द्वारा भी मामले में संवेदनशीलता बरतने का निवेदन किया गया है।

आंगनवाड़ी सहायिका से छेड़छाड़, केस दर्ज

उज्जैन। आंगनवाड़ी सहायिका का पीछा कर छेड़छाड़ करने और व्हाट्सएप पर मैसेज करने वाले युवक के खिलाफ नीलगंगा पुलिस ने केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि चारधाम मंदिर के पास रहने वाली महिला आंगनवाड़ी सहायिका है। ड्यूटी पर जाने के दौरान लोकेश वर्मा उसका पीछा कर रहा था। महिला ने पुलिस को बताया कि लोकेश वर्मा की पत्नी राजश्री व परिजनों को उसकी शिकायत भी की लेकिन वह नहीं माना और व्हाट्सएप पर मैसेज भी करने लगा। इसी से परेशान होकर उसके खिलाफ धारा 354, 294 के तहत केस दर्ज कराया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर